Curry Leaves Benefits: स्वाद के साथ बालों को काला रखने में भी मददगार है ये पत्ता, जानिए
करी पत्ता हमें बालों से जुड़ी कई समस्या से छुटकारा दिला सकता है.
आप घुंघराले और उलझे बालों से निपटने में करी पत्ते के पानी का उपयोग करें
बालों की शानदार ग्रोथ के लिए आप करी पत्ते और दही का मास्क तैयार कर सकते हैं.
इसके आलावा आप करी पत्ता, मेथी और आंवले से हेयर मास्क बनाएं. मास्क को 30 मिनट तक लगाए, फिर धो लें.
करी पत्ते और आंवला से भी हेयर मास्क बना सकते हैं. इसे हफ्ते में एक बार जरूर लगाएं.
दरअसल, करी पत्ते में मौजूद कैल्शियम, फास्फोरस, आयरन हमारे बालों को गिरने से रोकता है.
करी के पत्ते में मौजूद अमीनो एसिड हमारे बालों में शाइनिंग लाने में काफी मददगार हैं.
करी पत्ते में विटामिन B, विटामिन C, प्रोटीन और भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट होता है, जो बालों को पोषण प्रदान करता है.
ये पत्ता सिर की गंदगी साफ करके बालों को मजबूत करता है, लेकिन इसके पत्ते का सेवन भी बालों को काफी मजबूती देता है.
बालों की ग्रोथ के लिए करी पत्ता काफी असरदार होता है. प्रयोग करके देखिए इसके फायदे आपको हैरान कर देंगे.
ये जानकारी घरेलू नुस्खे और सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.