कोई अंगूर खाकर, तो कोई 12 बार कूदकर, इन देशों में अजीबोगरीब परंपरा के साथ लोग करते हैं New Year की शुरुआत
नए साल का काउंटडाउन दुनियाभर में शुरू हो चुका है. अब कुछ घंटों में न्यू ईयर की शुरुआत हो जाएगी.
दुनिया के सभी देशों में अलग-अलग तरीकों और रीति-रिवाजों से नए साल का स्वागत किया जाता है.
कई लोग अपने नए साल की शुरुआत मंदिर जाकर करते हैं तो कई लोग अपनी आदतों को सुधारने के लिए न्यू ईयर रेजोल्यूशन लेते हैं.
आज हम आपको अलग-अलग देशों की परंपराओं के बारे में बताएंगे जिससे वह अपने नए साल की शुरुआत करते हैं और गुड लक भी साथ बना रहता है.
स्पेन में नया साल शुरु करने की खास परंपरा है. इस दिन रात 12 बजे लोग 12 अंगूर खाते हैं. ये 12 अंगूर 12 महीनों को दर्शाते हैं.
कोलंबिया में नया साल मनाने का भी अनोखा तरीका है. इस दिन सब लोग अपना सूटकेस लेकर बाहर निकल जाते हैं.
लोगों का मानना है कि ऐसा करने से नए साल में ट्रैवल करने के बहुत सारे मौके मिलेंगे.
इटली की नए साल मनाने की परंपरा आप चौंक जाएंगे. इस देश में लोग नए साल पर अपनी खिड़की से फर्नीचर फेंकते हैं.
लोगों का मानना है कि ऐसा करने से उनकी बुरी यादें दूर हो जाती हैं और नए साल की शुरुआत एक दम फ्रेश होती है.
डेनमार्क में न्यू ईयर की शुरुआत करने की परंपरा काफी अलग है. इस दिन लोग बर्तन और ग्लास को दरवाजे पर फेंककर तोड़ देते हैं.
इसी के साथ ये भी ट्रेडिशन है कि लोग इस दिन रात में कुर्सी से कूदते हैं. उनका मानना है कि ऐसा करने से सब दिसंबर से जनवरी में प्रवेश कर लेते हैं.
इक्वाडोर में न्यू ईयर की शुरुआत करने के लिए लोग 12 बार कूदते हैं. लोगों का मानना है कि कूदने से बुरी यादें खत्म हो जाती हैं.