Cricket News: पिता ने क्रिकेट किट दिलाने से किया मना, तो मां ने बेची थी गोल्ड चेन, भारतीय टीम में शामिल हुआ UP का लाल
यूपी के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल जल्द ही उस फ्लाइट में उनके साथ रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज क्रिकेटर मौजूद होंगे.
आपको बता दें कि ध्रुव जुरेल को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के शुरुआती 2 मुकाबलों के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है.
कुछ महीने पहले उन्होंने ये सोचा तक नहीं होगा कि टीम इंडिया में ऐसे उनकी एंट्री होगी. आगरा निवासी 22 साल के इस खिलाड़ी का सपना सच हो गया है.
बता दें कि ध्रुव को यहां पहुंचने के लिए वित्तीय चुनौतियां बड़ा मुद्दा रहीं. ध्रुव को अपने पिता को दूसरों को सलाम करते हुए देखने से नफरत थी.
उन्होंने क्रिकेट खेलने में जी जान लगा दिया, ताकि उनके पिता को एक दिन किसी को सलाम न करना पड़े. ध्रुव ऐसा करने में कामयाब रहे.
ध्रुव के पिता चाहते थे कि वह सरकारी नौकरी पाने के लिए ध्यान केंद्रित करें. तब उन्होंने ध्रुव को क्रिकेट खेलना बंद करने को भी कहा था.
हालांकि, तब तक बेटे ने अपना मन बना लिया था. उनके पिता घर पर आर्थिक समस्याओं के कारण असहाय थे.
ध्रुव ने एक इंटरव्यू में बताया था, 'मैंने अपने पिता से कहा कि किट की कीमत लगभग 8,000 रुपये होगी और वह कीमत सुनकर चौंक गए और मुझे क्रिकेट खेलना बंद करने के लिए कहा.'
आर्मी से रिटायर पिता के लिए बिना कुछ सोचे क्रिकेट किट खरीदना आसान नहीं था. वो चाहते थे कि उनका बेटा सेना में अफसर बने. इस कारण वह किट भी नहीं खरीद रहे थे.
तब ध्रुव ने कहा कि अगर उन्हें क्रिकेट किट न मिली, तो वह घर छोड़ देंगे. इसके बाद उनकी मां ने अपने सोने की चेन बेचकर बेटे को किट दिलवाया.
ध्रुव यूपी के लिए अंडर-14 और अंडर-16 आयु वर्ग क्रिकेट खेल चुके हैं. साल 2020 में विश्व कप के लिए भारत की अंडर -19 टीम में उन्हें चुन लिया गया. यहां से ध्रुव ने पीछे मुड़कर नहीं देखा.
साल 2020 में अंडर-19 टीम में ध्रुव उपकप्तान भी बने. उनकी टीम अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में बांग्लादेश से हार गई, लेकिन उन्होंने अपनी कप्तानी में अंडर-19 एशिया कप जीता.
करियर की शुरुआत में ध्रुव ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते थे. इसके बाद उन्होंने विकेटकीपिंग में हाथ आजमाया. इस रोल में उन्होंने सभी को प्रभावित किया. वह मध्यक्रम बल्लेबाज होने के साथ ही विकेटकीपर भी बन गए.
ध्रुव को आईपीएल 2023 में भी मौका मिला. आईपीएल में ध्रुव ने 5 अप्रैल 2023 को गुवाहाटी में पंजाब किंग्स के खिलाफ बतौर इम्पैक्ट प्लेयर डेब्यू किया. अपने पहले मैच में उन्होंने 15 गेंद पर 32 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली.
अब ध्रुव जुरेल को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के शुरुआती 2 मुकाबलों के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है.