इन शानदार कोट्स के साथ करें दिन की शुरूआत, पढ़ें

हर सुबह हम सभी के लिए एक नई उम्मीद और नई ताकत लेकर आती है. खुशी-ग़म के साथ निरंतर आगे बढ़ते रहना ही जिंदगी है.

ऐसे में जरूरी है कि हम अपने दिन की शुरूआत उत्साहवर्धक संदेश के साथ करें. आज हम आपके लिए कुछ शानदार कोट्स लेकर आए हैं, जिससे आप पूरे दिन सकरात्मक रहें.

ईश्वर ने बहुत सी अच्छी चीज बनाई है उस में एक हमारा दिमाग भी है.

ज़िन्दगी जिन्हें खुशी नहीं देती, उन्हें तजुर्बे बहुत देती है.

सिर्फ अमीर नहीं बनो, अपना ज़मीर भी रखो.

ऐसे लोगों को पसंद करो, जिनका दिल खूबसूरत हो.

खुशी में साथ देने वाले रिश्ते होते हैं, दुख में साथ देना वाले फरिश्ते होते हैं.

किसी इंसान के लिए उस वक्त में कुछ करना, जब उससे बदले में किसी भी चीज की चाह न हो. यही दुनिया में सबसे बड़ा दान है.

हमेशा कुछ न कुछ सीखते रहो, क्योंकि सीखा हुआ कभी बेकार नहीं जाता.