मां के साथ साइना नेहवाल ने किया ताजमहल का दीदार, देखें तस्वीरें

भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल सोमवार को ताजमहल का दीदार करने पहुंची.

इस दौरान साइना के साथ उनकी मां उषा रानी भी थीं.

साइना ने येलो कलर का सूट पहना हुआ था. उन्होंने सैंट्रल टैंक पर फोटो शूट भी कराया.

साइना ने इस दौरान ताजमहल की वास्तुकला और पच्चीकारी देखी.

उन्होंने बताया कि वो 10 साल पहले अपने पिता हरवीर सिंह नेहवाल के साथ ताजमहल देखने आई थीं.

साइना की मां ने कहा कि शाहजहां सबसे अच्छा शहंशाह था. उसने अपनी बेगम की याद में इतना सुंदर स्मारक बनवाया.

साइना के साथ सेल्फी लेने के लिए पैंस की भीड़ उमड़ गई.

साइना ने अपने फैंस के साथ फोटो क्लिक कराई फिर वो दिल्ली के लिए रवाना हो गईं.