Tech News: आईफोन को खोज निकालेगा ये खास फीचर, जानिए कैसे करें इनेबल

Enable iphone Stolen Device Feature: आइए हम आपको बताते हैं आईफोन पर स्टोलन डिवाइस फीचर के बारे में. 

आइए बताते हैं इसे इनेबल करने का तरीका. दरअसल, ऐप्पल ने आईफोन को ज्यादा प्रोटेक्ट करने के लिए इस फीचर को पेश किया है.

स्टोलन डिवाइस फीचर से आईफोन्स की सिक्योरिटी और बढ़ गई है. इससे फोन को चोरी कर पाना आसान नहीं होगा.

कई लोगों को आईफोन पर स्टोलन डिवाइस फीचर को इनेबल करने का तरीका नहीं मालूम होता.

अगर आपको भी आईफोन पर स्टोलन डिवाइस फीचर को ऑन करने का तरीका नहीं पता तो परेशान मत हों. 

आइए हम आपको इस खास फीचर को इनेबल करने का तरीका बताते हैं. इससे आप आईफोन की सिक्योरिटी बढ़ा सकेंगे.

इसके लिए सबसे पहले ये चेक करें कि आपका आईफोन iOS 17.3 बीटा वर्जन अपडेट है या नहीं. 

जब ये काम कर लें, तो आप इसके बाद अपने आईफोन के सेटिंग्स के ऑप्शन पर जाइए. 

यहां आपको Face ID & Passcode का ऑप्शन चुनना होगा. इसके बाद एक विंडो खुल जाएगी.

स्टोलन डिवाइस प्रोटेक्शन ऑप्शन के नीचे Activate Protection पर क्लिक कीजिए.

ऐसा करने बाद आपके आईफोन पर स्टोलन डिवाइस फीचर इनेबल हो जाएगा.