हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक होली का त्योहार देशभर में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है.
इस साल 25 मार्च को होली मनाई जाएगी. ज्योतिष शास्त्र में होली को लेकर कुछ विशेष उपाय बताए गए हैं, जिसे करने से सभी समस्याओं से छुटकारा मिलता है.
होलिका दहन के दिन भस्म हुई लकड़ी की राख का तिलक लगाने से शारीरिक और मानसिक रोगों से मुक्ति मिलती है.
होलिका दहन के दिन भस्म को पूजा के दौरान शिवलिंग पर अर्पित करने से ग्रह दोषों से मुक्ति मिलती है. इसके अलावा पानी में भस्म को मिलाकर स्नान करने से भी लाभ मिलता है.
होली के दिन मुख्य द्वार पर गुलाल डालकर दोमुखी दीपक जलाना बहुत शुभ होता है. ऐसा करने से व्यक्ति की आर्थिक तंगी दूर होती है. इसके अलावा व्यापार में वृद्धि होती है.
होली के दिन मां लक्ष्मी को लाल गुलाल के साथ फल, पुष्प अर्पित करने से विशेष लाभ मिलता है.
हरा रंग बुध का कारक माना गया है. होली के दिन इस रंग का प्रयोग करना लाभदायी माना जाता है. इससे घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.