दो घंटे में फुल चार्ज हो जाएगा Laptop, आ गया दमदार पावरबैंक, जानिए कीमत

Portronics ने भारत में नया हाई-कैपेसिटी पावर बैंक ‘Ampbox 27K’ लाया है. इसकी कैपेसिटी 27000mAh है. यह पावर बैंक एक साथ चार डिवाइस को चार्ज कर सकता है. 

इसमें दो 18W Mach USB-A पोर्ट और दो 65W Type-C PD पोर्ट हैं. Type-C पोर्ट न सिर्फ आपके डिवाइस चार्ज करता है बल्कि खुद पावर बैंक को भी रिचार्ज करता है. इसके साथ ही आपको एक Type-C केबल भी मिलती है.

Ampbox 27K काफी छोटा और आसानी से ले जाने लायक है. इसकी मोटाई करीब दो इंच और लंबाई 6 इंच के स्केल से थोड़ी ज्यादा है. आप इसे आसानी से अपने बैग या लैपटॉप के डिब्बे में रख सकते हैं. 

65W Type-C PD पोर्ट की मदद से, ये सिर्फ 120 मिनट में 65 वॉट तक सपोर्ट करने वाले लैपटॉप को पूरा चार्ज कर सकता है. 

इसमें एक LED डिस्प्ले भी है जो पावर बैंक का बचा हुआ चार्ज दिखाता है. इसे चालू करने के लिए आपको पावर बैंक पर ही एक बटन दबाना होगा.

इसके अलावा, सुरक्षित चार्जिंग के लिए इसे स्मार्ट पावर मैनेजमेंट के साथ बनाया गया है. इसमें कई सुरक्षा फीचर्स शामिल हैं.

ये डिवाइस आपकी डिवाइस को ज्यादा चार्ज, ज्यादा डिस्चार्ज होने, ज्यादा करंट (over-current) और शॉर्ट सर्किट से बचाता है.

Portronics Ampbox 27K पावर बैंक  महज ₹3999 की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है. इसे आप Amazon, Flipkart और स्टोर्स से भी खरीद सकते हैं. इसकी वारंटी 1 साल है.