Lunar Eclipse 2024: इस बार 100 साल बाद होली पर लगेगा चंद्र ग्रहण, जानिए सूतक काल
Chandra Grahan 2024: ज्योतिष शास्त्र में ग्रहण की घटना को काफी खास माना जाता है. जब- जब ग्रहण लगता है. तब-तब इसका खगोलीय और धार्मिक महत्व विशेष रूप से माना जाता है.
साल 2024 में कुल 4 ग्रहण लगेंगे जिसमें 2 चंद्र ग्रहण होंगे जबकि 2 सूर्य ग्रहण होंगे. खास बात है कि इस साल चंद्र ग्रहण के दौरान होली का त्योहार मनाया जाएगा. 100 साल बाद होली के दिन चंद्र ग्रहण पड़ रहा है.
25 मार्च को चंद्र ग्रहण लगने पर चंद्रमा कन्या राशि में मौजूद होंगे जहां पर पहले से राहु विराजमान होंगे. मेष, तुला और कुंभ राशि के लिए ग्रहण शुभ फल देने वाला होगा.
हिंदी पंचांग के अनुसार, फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि यानी सोमवार 25 मार्च 2024 को चंद्र ग्रहण लगेगा.
चंद्रग्रहण सुबह 10 बजकर 23 मिनट से शुरू हो जाएगा जो दोपहर 3 बजकर 2 मिनट तक रहेगा. चंद्र ग्रहण का कुल समय 04 घंटे 36 मिनट तक का होगा.
इस चंद्र ग्रहण को भारत में नहीं देखा जा सकेगा, जिस कारण से इसका सूतक काल मान्य नहीं होगा. ऐसे में होली के दिन बिना किसी परेशानी पूजा आदि के कार्य करने में कोई परेशानी नहीं है.
यह चंद्र ग्रहण अमेरिका, जापान, रूस के कुछ हिस्से, आयरलैंड, इंग्लैंड, स्पेन, पुर्तगाल, इटली, जर्मनी, फ्रांस, हॉलैंड, बेल्जियम, दक्षिणी नॉर्वे और स्विट्जरलैंड में दिखाई देगा.
अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार, इस साल चार ग्रहण लगेंगे. पहला चंद्र ग्रहण सोमवार 25 मार्च को लगने जा रहा है.
दूसरा चंद्र ग्रहण बुधवार 18 सितंबर को लगेगा. इसके अलावा पहला सूर्य ग्रहण सोमवार 8 अप्रैल और दूसरा सूर्य ग्रहण बुधवार 2 अक्टूबर को लगने जा रहा है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)