CM केजरीवाल ने ED के समन को दी चुनौती, पहुंचे सेशन अदालत 

दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कथित शराब पॉलिसी घोटाला मामले में ईडी की शिकायत को लेकर एक्शन किया है. सीएम ने मजिस्ट्रेट अदालत के जरिए समन को सेशन कोर्ट में चैलेंज किया है. 

दरअसल, ईडी ने शिकायत की थी कि दिल्ली सीएम केजरीवाल ने अब रद्द की गई पॉलिसी से मुताल्लिक मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए एजेंसी के समन पर अमल नहीं किया. 

राउज एवेन्यू कोर्ट की एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट दिव्या मल्होत्रा ने 7 मार्च को ईडी की शिकायत पर CM केजरीवाल को दूसरा समन जारी किया था.

एसीएमएम ने इस मामले के लिए 16 मार्च को सुनवाई के लिए तारीख नियत की है. इसके बाद केजरीवाल की एप्लिकेशन राउज एवेन्यू कोर्ट के स्पेशल जज राकेश सयाल के सामने पेश होने की उम्मीद जाहिर की जा रही है. 

एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने 17 फरवरी को इसी मुद्दे पर ईडी द्वारा दायर पहली शिकायत के सिलसिले में सीएम को खुद की हाजिरी से एक दिन की छूट दी थी. जानकारी के अनुसार ईडी की दूसरी शिकायत केजरीवाल द्वारा समन संख्या 4 से 8 पर अमल नहीं करने से संबंधित है.

इसके पहले दिल्ली सीएम ने वित्तीय जांच एजेंसी से उत्पाद एक्सरसाइज पॉलिसी मामले पर पूछताछ के लिए 12 मार्च के बाद की तारीख देने की अपील की थी. 

उनका रिएक्शन एक ऐसे समय में सामने आया था, जब ईडी ने उन्हें 27 फरवरी को आठवीं बार समन जारी किया था. साथ ही 4 मार्च को पेश होने के लिए कहा था. 

एसीएमएम मल्होत्रा ने 7 फरवरी को पहली शिकायत को लेकर कहा, उन्हें 17 फरवरी को पेश होने के लिए समन जारी किया जा रहा है. ईडी ने 31 जनवरी को सीएम केजरीवाल को 5वीं बार समन जारी कर 2 फरवरी को पेश होने के लिए कहा. 

जांच एजेंसी की शिकायत करते हुए आरोप लगाया गया कि दिल्ली सीएम जानबूझकर ईडी के समन को नजरअंदाज कर रहे हैं.

एजेंसी ने कहा, "अगर उनके जैसे आला ओहदों पर बैठे लोग कानून पर अमल नहीं करेंगे, तो आम आदमी के सामने गलत मिसाल पेश होगी.