अगर कर्ज से पाना चाहते हैं मुक्ति, तो शनिवार को करें ये उपाय; होगी शनिदेव की कृपा 

शनिवार का दिन शनिदेव का है.  न्याय के देवता शनिदेव की आराधना के लिए शनिवार सबसे उत्तम दिन माना जाता है. 

शनिवार के दिन कुछ उपाय करने से आपके सभी दुखों का अंत हो जाएगा. अगर आप शनिदेव को प्रसन्न कर उनकी कृपा प्राप्त करना चाहते हैं, बिना किसी को बताए इन उपायों को करें.

शनिदेव को कर्मफल दाता कहे हैं. कहते है ये जातकों को कर्म के अनुसार फल देते हैं. इसलिए शनिदेव को न्याया का देवता भी कहते हैं.

शनिवार को काली गाय को उड़द की दाल या तिल खिलाएं. गौ माता के माथे पर कुमकुम का तिलक लगाकर पूजन करें. इससे कर्ज से मुक्ति मिलेगी.

शनिवार को बिना किसी को बताए तिल, काली उड़द, तेल, गुड़, काले वस्त्र या लोहे का दान करें. कहते हैं कि हमें उस दान का ही फल मिलता है, जो निस्वार्थ भाव और गुप्त तरीके से किया गया हो.

शनिवार को सूर्यास्त के बाद शनि मंदिर में सरसों तेल का दीपक जलाएं. इसमें काले तिल के कुछ दानें डालें और प्रार्थना करें. ऐसा करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं.

शनिवार को शनि रक्षा स्तोत्र का पाठ करना लाभदायक रहता है. इसलिए इस दिन शनि रक्षा स्त्रोत पाठ कर शनि देव से साढ़ेसाती, ढैय्या या शनि दोष से रक्षा की प्रार्थना करें. कुंडली में शनि दोष है तो जरूर आजमाकर देखें. 

जिन जातों की कुंडली में शनि दोष है या साढ़ेसाती चल रही है, उन्हें शनि बीज मंत्र- ऊँ ऐं ह्रीं श्रीं शनैश्चराय नमः का 108 बार जाप करना चाहिए. इससे शनिदेव की आप पर कृपा होगी.

शनिवार को ब्रह्म मुहूर्त में पीपल पेड़ पर जल चढ़ाएं और ‘ऊं शं शनैश्चराय नम:’ मंत्र का जाप करें. इसके बाद पीपल को छूकर प्रणाम करें और सात बार परिक्रमा करें. 

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)