घर में क्लेश और अशांति से हैं परेशान, करें ये 6 उपाय शादीशुदा जीवन में लौट आएगी मिठास

Married Life Remedies: वैवाहिक जीवन में सुख शांति हर कोई चाहता है, लेकिन ये सभी को मिलना भी बहुत कठिन है. 

लगातार हो रही अशांति परिवार की प्रगति में बाधा बन रही है. अगर संयुक्त परिवार है, तो खासकर बच्चों पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. 

साथ ही घर के रख रखाव पर ध्यान देते हुए सुखी दांपत्य जीवन के लिए कुछ उपाय हैं, जिसे करके आप अपने जीवन को संवार सकते हैं. 

घर की छत या दुछत्ती पर किसी भी प्रकार का कबाड़, लोहा, लकड़ी आदि का बेफालतू सामान न रखें. 

घर की छत का सीधा संबंध बिस्तर के सुख वाले स्थान से होता है. इसलिए छत पर बेकार का सामान रखने से बेड टाइम में विवाद होता है. 

बेड शीट, तकिए के कवर आदि साफ रखें. अगर तकिए का कवर फटा है, तो तुरंत हटा दें. वरना दोनों में खटपट होती रहेगी. दिन-प्रतिदिन दोनों के संबंधों में दूरी आएगी. 

घर में प्रत्येक सामान को व्यवस्थित रखें. यानी हर चीज के लिए स्थान निर्धारित हो. सामान को बेतरतीब न फेंक दें.   

बेडरूम में बड़े बुजुर्गों या भगवान की तस्वीर और मूर्ति न रखें. वहां, प्रेम को प्रदर्शित करने वाली फोटो लगाएं, ताकि आपस में प्रेम बना रहे.

घर में कहीं भी नीले, काले या किसी गहरे रंग का पेंट न कराएं. घर में आंखों को शीतलता प्रदान करने वाले रंग लगवाएं. 

सप्ताह में कम से कम एक बार जब भी मौका मिले तो किसी गौशाला में जाकर वहां पर गायों की सेवा करें.

इसके अलावा गौशाला को धन का दान देने के बजाय स्वयं ही हरा चारा चूनी भूसी आदि ले जाएं और अपने हाथों से गाय को खिलाएं.  

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)