रंगों के त्योहार होली पर पूरा देश रंगों की खुशियों में डूबा रहता है. इस साल ये खास त्योहार 25 मार्च को मनाया जाएगा.
होली की रात नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के लिए बेहद खास मानी जाती है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार होली की रात कुछ उपाय करने से सभी समस्याओं से छुटकारा मिलता है. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में...
होली की रात होलिका दहन की राख को घर के चारों ओर छिड़क दें. ऐसा करने से सारी नकारात्मकता दूर होती हैं.
अगर आप आर्थिक रूप से परेशान हैं तो कपूर में गुलाब की पत्तियां मिलाकर जला लें. फिर पूरे घर में दिखाएं. जब पूरा राख हो जाए तो उसे होलिका की अग्नि में डाल दें.
इस उपाय को करने से धन संबंधी परेशानी दूर होती हैं.
होली की रात 1 बजे किसी भी मंदिर में पीपल के पेड़ के नीचे घी का दीप जलाएं. इसके बाद सात बार परिक्रमा करें. ऐसा करने से जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है.
होली की रात उत्तर दिशा में सफेद रंग का आसन बिछाकर उस पर चावल और दाल रख दें. उसपर केसर का तिलक लगाएं और घी का दीप जगाएं. इससे वैवाहिक जीवन में प्रेम बना रहता है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)