एक-दूजे के हो गए पुलकित-कृति, कपल की शादी की स्वीरें आई सामने

बी-टाउन की पॉपुलर कपल कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट जन्मों के लिए एक-दूसरे के हो गए हैं.

कपल ने हरियाणा के मानेसर में आईटीसी ग्रैंड भारत पैलेस में सात फेरे लिए.

फैंस दोनों की शादी की तस्वीरें देखने के लिए काफी बेताब हैं.

फाइनली अब कपल ने अपने ड्रीमी वेडिंग तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है.

पुलकित सम्राट और उनकी दुल्हन कृति एक साथ खूब जच रहे हैं.

कृति पिंक कलर के लंहगे में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रहीं. वहीं, दूल्हे मिया पुलकित ऑफ व्हाइट शेरवानी में काफी हैंडसम लग रहे हैं.

पुलकित की शेरवानी बेहद खास थी, क्योंकि उनकी शेरवानी पर कईं मंत्र लिखे हुए थे.

दोनों ने तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में लिखा है, "गहरे नीले आकाश से,सुबह की ओस को, लो और हाई के माध्यम से,यह केवल आप पर है, शुरू से अंत तक, हर अब और हर तब में,जब मेरा दिल अलग तरह से धड़कता है, यह तुम्हें ही होना है. निरंतर,लगातार,लगातार,आप!"