इस दिन से शुरू हो रहा लोकसभा चुनाव, फौरन करा लें Voter ID Card में करेक्शन  

Loksabha Election 2024: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान कर दिया है. चुनाव 7 चरणों में करवाए जाएंगे.

चुनाव की शुरुआत 19 अप्रैल से होगी, जो 1 जून को खत्म होगा. चुनावों में मतदान करने के लिए Voter ID Card जरूरी होता है.

ऐसे में अगर आपके वोटर आईडी कार्ड में किसी तरह की दिक्कत है तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप इसमें ऑनलाइन करेक्शन करवा सकते हैं. 

वोटर आईडी में नाम और पता ऑनलाइन बदलने के लिए ये करें... 1. सबसे पहले National Voter Service Portal यानी NVSP की वेबसाइट पर लॉगिन करें. 2. यहां आप वोटर आईडी नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें. 3. लॉगिन करने पर आपको "Correction of entries in electoral roll" का विकल्प नजर आएगा. इस पर क्लिक करें.

4. यहां आपको "Correction in Name" अथवा "Correction in Address" के विकल्प का चयन करना होगा. 5. सामने आए फॉर्म में आप सभी जानकारी भरें. 6. इस जानकारी को सत्यापित करने के लिए आपको संबंधित दस्तावेज भी अपलोड करना होगा. 7. लास्ट में डिक्लेरेशन पर मार्क कर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा. 

वोटर आईडी में नाम और पता बदलने के लिए चाहिए ये दस्तावेज... नाम बदलने के लिए इनमें से कोई दस्तावेज लगा सकते हैं. 1. आधार कार्ड 2. पासपोर्ट 3. ड्राइविंग लाइसेंस 4. पैन कार्ड

पता बदलने के लिए ये दस्तावेज लगा सकते हैं. 1. आधार कार्ड 2. पासपोर्ट 3. ड्राइविंग लाइसेंस 4. राशन कार्ड 5. बिजली बिल 6. टेलीफोन बिल 7. एलआईसी पॉलिसी बॉन्ड

नाम या पता बदलने का शुल्क? वोटर आईडी कार्ड में नाम पता बदलने कोई शुल्क नहीं लगता है. जबकि आधार कार्ड में नाम या पता बदलने के लिए आपको 50 रुपये का भुगतान करना होता है. 

आप वोटर आईडी कार्ड को अपडेट करने के लिए Election Commission of India की वेबसाइट पर जाकर भी ऐसा कर सकते हैं.