ये लोग घर से डालेंगे वोट, फेक न्यूज पर EC की पैनी नजर! जानें लोकसभा चुनाव की 10 अहम बातें
UP Lok Sabha Election 2024 Date: शनिवार को चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान कर दिया है.
चुनाव आयोग ने कई अहम जानकारी दी है साथ ही आयोग ने आगामी चुनाव की तैयारियों को लेकर बातें मीडिया से साझा की है.
85 साल से ज्यादा के मतदाताओं को घर से मतदान की सुविधा होगी.
वहीं, अगर किसी की उम्र 85 साल है और वो मतदान केंद्र तक जाने में असमर्थ हैं, तो वालंटियर उसे लेने घर तक जाएंगे. हालांकि, इसकी जानकारी पहले से देनी होगी.
इसके अलावा फर्स्ट टाइम वोटर, जो मतदान करने जा रहे हैं उनके लिए खुशखबरी है. लास्ट और फाइनल मतदाता सूची 1 अप्रैल तक अपडेट की जाएगी.
एक ऐप को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने विस्तार से जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि C Vigil app लॉन्च किया है. इसके तहत अगर किसी पोलिंग बूथ पर धांधली या गड़बड़ी की शिकायत होती है, तो 100 मिनट में पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंच जाएगी.
इसके साथ ही चुनाव आयोग द्वारा 24X7 नाम से नई व्यवस्था लागू होगी. इससे धन, बल और अन्य चीजों का दुरुपयोग खत्म किया जाएगा.
किसी मामले में चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए आप 1950 हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत कर सकते हैं.
मामले के फौरन निस्तारण के लिए कंट्रोल रूम में सीनियर अधिकारी मौजूद रहेगा.
इसके साथ ही मिथ वर्सेस रिएलटी नाम से चुनाव आयोग नई वेबसाइट भी लॉन्च करेगा.
इससे तेजी से फैलने वाली फेक न्यूज का फैक्ट चेक किया जाएगा. इसके बाद चुनाव आयोग खुद इसकी सही जानकारी देगा.