Trains Facts: दिन की तुलना में रात के समय ज्यादा स्पीड में क्यों दौड़ती हैं ट्रेनें?
भारतीय रेल भारत की रीड है. रोज लाखों लोग इसका सफर करते हैं. ट्रेन का किराया इतना किफायती है कि आम जनता भी आसानी से सफर कर सकती है.
आपने भी ट्रेन में कभी ना कभी सफर जरूर किया होगा. वहीं, उस दौरान अगर आपने दिन और रात दोनों समय पर ट्रेन में सफर किया है, तो आपने गौर किया होगा कि अक्सर ट्रेनें दिन के मुकाबले रात में ज्यादा तेजी से चलती हैं.
क्या आप यह जानते हैं इसके पीछे की वजह? अगर नहीं जानते की ट्रेन रात में दिन के मुकाबले ज्यादा स्पीड से चलने के पीछे का कारण क्या हैं. आइए बताते हैं कैसे?
रात में ट्रैक पर दिन के मुकाबले कम ट्रैफिक होता है. दिन में मालवाहक और यात्री ट्रेनों के साथ-साथ रेलवे मेंटेनेंस का काम भी होता है. इस वजह से ट्रेनों की गति धीमी रहती है.
रात में तापमान कम होता है, जिसके कारण पटरियों पर रेल का घर्षण कम होता है. कम घर्षण के कारण ट्रेनें अधिक गति से दौड़ती हैं.
रात में ट्रेनों को मिलने वाले सिग्नल कम हो जाते हैं. इस कारण ट्रेन का बार-बार रुकने नहीं होता है. ये रात में ट्रेन के अधिक स्पीड से चलने की अहम वजह है.
रात में रेलवे ट्रैक पर मेंटेनेंस का काम कम होता है, जिसके कारण ट्रेनों की गति में बाधा नहीं आती है.
रात में जानवरों के रेलवे ट्रैक पर आने की संभावना कम होती है, जिसके कारण ट्रेनों को अचानक रुकने की भी आवश्यकता नहीं होती है.