होली खेलने से पहले स्किन पर लगाएं ये चीज, नहीं खराब होगा चेहरा
रंगों का त्योहार होली अब से बेहद करीब है. इस बार होली कल यानी 25 मार्च को मनाई जाएगी.
यह एक ऐसा त्योहार है जो रंग-गुलाल के बिना अधूरा सा लगता है. लेकिन, आजकल केमिकल युक्त कलर रंग में भंग डाल सकते हैं.
बाजारों में मिलने वाले कलर में तमाम ऐसे केमिकल हो सकते हैं, जो आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं.
इससे स्किन पर रेडनेस, जलन, खुजली, ड्राइनेस और पिंपल्स जैसी समस्याएं हो सकती हैं.
ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि होली खेलने पर केमिकल वाले रंगो का प्रभाव आपके चेहरे पर ना पड़े तो होली खेलने से पहले चेहरे पर कुछ चीजों को अप्लाई करें.
इसे लगाने से स्किन को होने वाले नुकसान से बचा जा सकता है. आइए जानते हैं कौन से हैं ये चीज, जिसे लगाने से रंग का प्रभाव नहीं पड़ेगा.
होली पर केमिकल युक्त रंगों से बचाव के लिए नारियल के तेल को चेहरे पर लगाकर कुछ देर मसाज करें. ऐसा करने से स्किन मॉइस्चराइज होगी और रंगों का इफेक्ट नहीं पड़ेगा.
यदि आप चाहते हैं कि रंगों से स्किन को नुकसान न हो तो आप एलोवेरा जैल की मदद ले सकते हैं. यह त्वचा को रंगों से होने वाले नुकसान से बचाता है.
होली खेलने से पहले आप अपने चेहरे पर पेट्रोलियम जेली भी अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने से होली का रंग आसानी से निकल भी जाएगा.
होली खेलने से पहले आपको अपने चेहरे पर मॉइश्चराइजर जरूर लगाना चाहिए. इसे लगाने से आपकी स्किन पर एक प्रोटेक्शन लेयर बन जाएगी और होली के रंगों से त्वचा को नुकसान नहीं होगा.
यदि आप होली खेलने जा रहे हैं, तो त्वचा पर सनस्क्रीन जरूर लगा लें. इसे लगाने से त्वचा का धूप से बचाव होता है और टैनिंग की समस्या नहीं होती.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य जानकारियों और घरेलू नुस्खों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)