पुलकित सम्राट की दुल्हनियां ने बनाई पहली रसोई, देखें तस्वीरें
बॉलीवुड के न्यूली वेड कपल कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट ने 15 मार्च को धूमधाम से शादी की थी.
शादी के बाद कृति खरबंदा ने अपनी पहली रसोई बनाई. जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की.
कृति ने पहली रसोई में देसी घी का हलवा बनाया. जिसमें उन्होंने घी, ढेर सारे बादाम और अपना प्यार शामिल किया.
पुलकित की दुल्हनिया का हलवा उनकी दादी सास को खूब पसंद आया.
कृति ने दादी सास के साथ पोज देते हुए तस्वीरें शेयर की हैं.
कृति खरबंदा ने कैप्शन में बताया कि दादी सास उनकी पहली रसोई पास कर दी है.
बता दें कि कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट ने 15 मार्च को मानेसर के होटल में सात फेरे लिए थे.
कपल की शादी में परिवार और करीब दोस्त ही शामिल थे.
कृति खरबंदा के ससुराल के भी वीडियोज सामने आई थी, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया था.