सोच बदलो, दुनिया बदल जाएगी, पढ़ें आज का सुविचार

जब कोई व्यक्ति मन में विश्वास और धैर्य बनाकर अपने कदम आगे बढ़ाता है, तो उसे कोई भी पीछे नहीं खिंच सकता. आज हम आपके लिए कुछ शानदार कोट्स लेकर आए हैं, जिसे पढ़कर आपको आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी.

वक्त सभी को मौके देता है, जो कदम बढ़ा ले उसे फिर जीत देता है.

हौसले की उड़ान हो, कदमों में जान हो, मंजिल तुम्हें जरूर मिलेगी अगर सही शुरूआत हो.

हार न मानो, पल न हारो, आज बुरा तो कल बेहतर भी होगा, अंधेरे के बाद उजाला आएगा, यकीन मानो.

कोई गलत कर गया, जाने दो, सीख क्या दे गया, वो जानो.

हक की जंग लड़ते हैं तन्हा, जिंदगी सबकी ऐसे ही बनती है.

सोच बदलो, दुनिया बदल जाएगी, नई शुरूआत करो, जिंदगी बदल जाएगी.

जिंदगी के सबक याद रखना, नई शुरूआत पर काम आएंगे.

सही समय कभी नहीं आता, समय सही बनाना पड़ता है.