मां बनने के बाद इन टीवी एक्ट्रेसेस की है पहली होली, जानिए
कल यानी 25 मार्च को देशभर में होली का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा. रंगों और उत्साह से भरे इस त्योहार को सेलिब्रेट करने के लिए आम लोगों से लेकर सेलब्स तक बेहद एक्साइटेड हैं.
इस साल की होली कई टीवी एक्ट्रेसेस के लिए बहुत खास होने वाली है. क्योंकि मां बनने के बाद उनकी ये पहली होली होगी. टीवी की ये हसीनाएं अपने नन्हे मेहमानों के साथ होली मनाने वाली हैं. आइए जानते हैं इनके नाम...
टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक अपनी जुड़वां बेटियों के साथ इस साल पहली होली मनाएंगी. उनकी दोनों बेटियां इस वक्त 4 महीने की हैं.
गौहर खान इस साल अपने बेटे जेहान संग पहली होली मनाने वाली हैं.
दिशा परमार और राहुल वैद्य ने पिछले साल एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया था. दोनों इस साल अपनी लाडली नव्या संग पहली होनी मनाने वाले हैं.
पिछले साल जुलाई में दीपिका कक्कड़ एक बेटे की मां बनी हैं. इस साल दीपिका अपने लाडले रुहान संग पहली होली मनाने वाली हैं.
पिछले साल पंखुड़ी अवस्थी रोड़े ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है. एक्ट्रेस इस साल अपने दोनों बच्चों के साथ पहली होली मनाएंगी.
एक्ट्रेस तन्वी ठक्कर भी कुछ महीनों पहले ही मां बनी हैं. इस साल वो अपनी बेटी के साथ पहली होली सेलिब्रेट करेंगी.
पिछले साल नेहा मर्दा ने एक बेटी को जन्म दिया था. इस साल एक्ट्रेस अपनी बेटी के साथ पहली होली सेलिब्रेट करेंगी.