Ank Jyotish: अगले सात दिन पैसों से खेलेंगे इन राशि के जातक, इन मूलांक के लोग
Saptahik Ank Jyotish: अंक शास्त्र में व्यक्ति के जन्म तारीख का जोड़ मूलांक कहलाता है और इस मूलांक के आधार पर ही भविष्यफल की गणना की जाती है.
साप्ताहिक अंक ज्योतिष के अनुसार 25 मार्च से 31 मार्च तक का समय मूलांक 1 से मूलांक 9 तक के जातकों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते हैं.
मूलांक 1: इस सप्ताह मूलांक 1 वालों को कार्यक्षेत्र में उन्नति मिलेगी. आपका मान सम्मान भी बढ़ेगा. व्यापार में लाभ होगा. हालांकि धन हानि या आर्थिक तंगी के योग हैं. लव पार्टनर की बेरुखी उदास कर सकती है.
मूलांक 2: यह सप्ताह मूलांक 2 वालों के करियर के लिए अच्छा रह सकता है. आपको उन्नति मिलने की संभावना है. जीवन में सुख और समृद्धि मिलने के संयोग बन रहे हैं. परिजनों के साथ अच्छा समय बिताएंगे.
मूलांक 3: इस पूरे सप्ताह आप पार्टी के मूड में रह सकते हैं. वैसे आपके लिए समय अच्छा है. धन लाभ हो सकता है. इनकम में बढ़ोतरी होने के योग हैं. सिंगल जातकों को पार्टनर मिलने के योग हैं. मेहनत करने में कमी ना करें.
मूलांक 4: मूलांक 4 के लोग लजीज पकवानों और खुशियों का आनंद लेंगे. पैरेंट्स से रिश्ते मजबूत होगी. कार्यक्षेत्र में आपके प्रयास रंग लाएंगे. निवेश को टालें. तनाव-अनिद्रा परेशान कर सकते हैं.
मूलांक 5: मूलांक 5 के जातक यदि आपने काम पर ध्यान दें तो अच्छे नतीजे मिल सकते हैं. आपका आत्मविश्वास आपको सफलता दिलाएगा. धन लाभ होने के योग हैं. लव लाइफ में समस्या हो सकती है.
मूलांक 6: अधूरे काम पूरे करेंगे. प्रॉपर्टी, स्टॉक में निवेश कर सकते हैं. नौकरी-व्यापार में लाभ होगा. आपकी तारीफ होगी. अप्रत्याशित पैसा मिल सकता है. प्रभावशाली लोगों के साथ आपकी जान पहचान भी बढ़ेगी. भविष्य में लाभ होगा.
मूलांक 7: मूलांक 7 के लोगों को इस सप्ताह कहीं से अचानक पैसा मिल सकता है. निवेश से भी बड़ा लाभ हो सकता है. कह सकते हैं कि एक से ज्यादा स्त्रोतों से लाभ होगा. परिवार में भी हंसी-खुशी से समय बिताएंगे.
मूलांक 8: कुछ अलग हटकर सोचें और काम करें. कॉन्फिडेंस कम ना होने दें. आर्थिक स्थिति अच्छी रहे इसके लिए जरूरी है कि धन का उपयोग सोच-समझकर करें. घर में खुशहाली रहेगी.
मूलांक 9: आप पूरे हफ्ते मौज-मस्ती के मूड में रहेंगे. बड़े बुजुर्गों के साथ समय बिताना आपके लिए अच्छा रहेगा. करियर में तरक्की के प्रयास सफल हो सकते हैं. जीवनसाथी को तोहफा देकर खुश करें.
Disclaimer: यहां दी गई बातें सामान्य जानाकारी और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.