मुख्तार अंसारी की हालत बेहद गंभीर, बेटे ने की दुआ करने की अपील

Mukhtar Ansari: बाहुबली मुख्तार अंसारी उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है.

मंगलवार को तबीयत बिगड़ने के चलते उसे बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. 

बताया जा रहा है मुख्तार अंसारी को पेट दर्द की शिकायत है.

मुख्तार के बेटे उमर अंसारी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, 'मेरे पिता मुख्तार अंसारी को 1 घंटे पहले ही बांदा मेडिकल कॉलेज के ICU में भर्ती कराया गया था. उनकी हालत बेहद गंभीर है. कृपया उनके लिए प्रार्थना करें.'

मुख्तार के वकील नसीम हैदर ने कहा,"कुछ रिपोर्टें लंबित हैं. उनकी हालत स्थिर है लेकिन उन्हें बोलने में दिक्कत हो रही है.''

अस्पताल के बाहर भारी सिक्योरिटी है. सूत्रों की मानें, तो अंसारी पिछले 3 दिनों से यूटीआई यानी पेशाब में इन्फेक्शन से पीड़ित हैं. 

उन्होंने कहा, "रात एक बजे मुख्तार अंसारी को जिला अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. प्रारंभिक जांच के बाद डॉक्टरों की सिफारिश के बाद उन्हें सर्जरी के लिए आईसीयू में स्थानांतरित कर दिया गया है."

दरअसल, मुख्तार मऊ निर्वाचन क्षेत्र से पांच बार विधायक चुने गए हैं, जिसमें दो बार उन्होंने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के टिकट से चुनाव लड़ा.   उन्होंने 2017 में आखिरी बार विधानसभा चुनाव लड़ा था.

अंसारी के खिलाफ उत्तर प्रदेश, पंजाब, नई दिल्ली और अन्य राज्यों में लगभग 60 मामले लंबित हैं. 1990 में हथियार लाइसेंस प्राप्त करने के लिए जाली दस्तावेजों के इस्तेमाल से संबंधित एक मामले में 13 मार्च को उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी. 

विशेष रूप से, यह आठवां मामला था जिसमें पूर्व विधायक को दोषी ठहराया गया है.