पानी पीने का नहीं रहता ख्याल, तो इन टिप्स को करें फॉलो
सेहतमंद रहने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीना बेहद जरूरी है, लेकिन भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग कई बार पानी पीना भूल जाते हैं.
जिससे शरीर में कई बीमारियां पनपने लगती हैं. ऐसे में आज हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे, जिससे आप पानी पीना नहीं भूलेंगे.
जब भी आप घर से बाहर जाएं तो अपने साथ एक पानी की बोतल अवश्य रखें. इससे आपको न चाहते हुए भी पानी पीने का मन करेगा.
अगर आप ज्यादा बिजी रहने के चक्कर में पानी पीना भूल जाते हैं, तो फोन में अलार्म सेट कर लें. इससे आप समय समय पर पानी पी सकेंगे.
आप पानी में नींबू-पुदीना, खीरा-तुलसी, फल भी एड ऑन कर सकते हैं. इससे आपको अच्छा टेस्ट भी मिलेगा और आप सेहतमंद रहेंगे.
आप पानी पीने की आदत बना लें. सुबह उठते ही 1 गिलास पानी पीएं. खाना खाने से आधे घंटे पहले पानी पीएं. इससे शरीर में पर्याप्त मात्रा में पानी पहुंचने लगेगा.
आप पानी को इनडायरेक्ट तरीके से भी इंटेक कर सकते हैं. आप ऐसे फल का सेवन करें जिसमें पानी की मात्रा अधिक रहती है. जैसे खीरा, संतरा, तरबूज, स्ट्रॉबेरी.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी, विधि, तरीक़ों पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)