बीते कल से सीख लें, आज को जीना सीखें, पढ़ें आज का सुविचार
एक व्यक्ति तभी महान बनता है, जब वो हारने के बाद भी नई शुरूआत करते है. हर सुबह मनुष्य को एक नया जन्म देती है, तो इसे व्यर्थ न कर आगे बढ़ें. आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सुविचार लेकर आए हैं, जो आपको आगे बढ़ने की प्रेरणा देंगे.
हर सुबह हमारा नया जन्म होता है, हम आज क्या करते हैं सिर्फ यही मायने रखता है.
जिस पल आप हार मानने की सोचते हैं, उसी पल उस कारण को याद कर लें जिसकी वजह से आप अब तक डटे हुए थे.
शुरुआत करने के लिए महान बनने की जरूरत नहीं है, लेकिन महान बनने के लिए शुरुआत करने की जरूरत है, उठो और पूरे उत्साह के साथ दिन को बेहतर बनाओ.
जिंदगी हमें हमेशा दूसरा मौका देती है, यह कल नहीं आने वाला है, जो है बस आज है.
यदि आप अपने सपनों को पूरा करना चाहते हैं, तो सबसे पहले जागना जरूरी है.
उठो! उन सभी इच्छाओं से मुक्त हो जाओ, जो तुम्हरी प्रगति रोकते हैं और अपने उद्देश्य की तरफ बढ़ो.
बीते कल से सीख लें, आज को जीना सीखें और आने वाले कल से उम्मीद रखें.
इस अफसोस के साथ मत जगो कि कल तुम क्या हासिल नहीं कर पाए, यह सोचते हुए जागो कि आज तुम क्या हासिल कर सकते हो.