अवॉर्ड नाइट में बी-टाउन के सितारों का फैशन का जलवा, देखें

बीती रात मुंबई में अवॉर्ड नाइट का आयोजन किया गया, जिसमें बॉलीवुड के तमाम सितारों ने शिरकत की.

अवॉर्ड फंक्शन के दौरान सभी सितारों का फैशन का जलवा देखने को मिला. आइए देखते हैं उनका खास लुक...

कल्की कोएच्लिन का हमेशा एक अलग अंदाज देखने को मिलता है. अवार्ड नाइट में एक्ट्रेस ब्लैक आउटफिट में काफी क्लासी लग रही थीं.

मृणाल ठाकुर का स्टाइलिश अंदाज देख हर कोई फिदा रह गया. उनका हेयरस्टाइल भी काफी अलग दिखा. एक्ट्रेस ने प्लाजो के साथ फ्यूजन वाला कोट कैरी किया था.

वहीं, श्रद्धा कपूर और करण जौहर फंक्शन में एक साथ नजर आए. श्रद्धा व्हाइट लेदर ड्रेस में अप्सरा लग रही थीं. वहीं, करण भी स्टाइलिश कोट में कूल लग रहे थे.  

टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन भी मल्टीकलर गाउन में परी लग रही थीं. उन्होंने इस दौरान न्यूड मेकअप कैरी किया था.

बिग बॉस फेम प्रियंका चाहर चौधरी भी शिमरी शॉर्ट ड्रेस में दिलकश दिखीं.

बी-टाउन की बेस्ट फ्रेंड्स दिशा पटानी और मौनी रॉय भी एक साथ नजर आईं. दोनों काफी खूबसूरत दिख रही थीं.

वहीं, अनन्या पांडे ब्लैक कोर्ट पैंट में बॉसी लग रही थीं.

..