Quiz Time: किस व्यक्ति के नाम सबसे अधिक बार गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ हैं?
आइए आपको बताते हैं किस व्यक्ति के नाम सबसे अधिक बार गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ हैं.
आज किसी परीक्षा को पास करने के लिए ऐसे जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स को जानने की बहुत जरूरत है.
दरअसल, अशरिता फर्मान के नाम सबसे ज्यादा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं.
अशरिता फर्मान के नाम साल 2023 तक 600 से अधिक रिकॉर्ड दर्ज हैं.
जिनमें सबसे तेज पिछे भागते हुए 100 मीटर दौड़ है.
अशरिता फर्मान का सबसे तेज100 मीटर दौड़ जो जिसका रिकॉर्ड उन्होंने एक पैर पर दौड़कर बनाया.
हमारे द्वारा पूछे गए ऐसे ही अनोखे सवालों के लिए आप बने रहिए हमारे साथ. इसे आप नोट करके भी रख सकते हैं.