Mukhtar Ansari की हुई मौत, हार्ट अटैक के बाद भेजा गया था मेडिकल कॉलेज
Mukhtar Ansari death: बाहुबली मुख्तार अंसारी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है.
गुरुवार को अस्पताल में इलाज के दौरान माफिया डॉन की मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक बांदा जेल में हार्ट अटैक आने पर आनन-फानन में मुख्तार को बांदा मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में भर्ती कराया गया.
हालांकि, मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने मुख्तार अंसारी के मौत की पुष्टि कर दी है.
मुख्तार के मौत की सूचना उसके घर वालों को दे दी गई है. वहीं, यूपी में अलर्ट जारी किया गया है.
दरअसल, डॉक्टरों ने रोजा रखने के चलते मुख्तार अंसारी की तबीयत बिगड़ने की बात बताई है.
रोजा के कारण मुख्तार को लगातार कमजोरी हो रही थी.
इसके चलते उसकी हालत खराब हुई और हार्ट अटैक हुआ. बांदा मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में 3 डॉक्टरों का पैनल इलाज में जुटा था.
मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल भी मौके पर मौजूद हैं. मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने 3 डॉक्टरों का पैनल इलाज के लिए नियुक्त किया था.