कुछ ऐसा रहा है डॉन मुख्तार का फैमिली बैकग्राउंड,  जानिए

बांदा जेल में बंद पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी का गुरुवार की रात हार्ट अटैक से निधन हो गया. बाहुबली के निधन के साथ ही उत्तर प्रदेश में माफिया राज के एक युग का अंत हो गया.

मुख्तार अंसारी का जन्म गाजीपुर जिले के मोहम्मदाबाद में 3 जून 1963 को हुआ था. वो एक गौरवशाली परिवार से संबंध रखता था. वो सुबहानउल्लाह अंसारी और बेगम राबिया का बेटा था.

आइए आपको बताते हैं एक 'डॉन' के प्रतिष्ठित राजनीतिक खानदान के बारे में...

मुख्तार अंसारी के दादा डॉ. मुख्तार अहमद अंसारी स्वतंत्रता सेनानी थे. वो  1926-27 में कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे. वहीं, नाना ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान को महावीर चक्र से नवाजा गया था.

मुख्तार अंसारी के चाचा हामिद अंसारी भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति थे. डॉ. अंसारी गांधीवादी विचारधारा रखते थे. उनके बेटे सुब्हानउल्लाह अंसारी ने बेगम राबिया से शादी की थी.

दोनों के  तीन बेटे हुए, सिबकतुल्लाह अंसारी, अफजाल अंसारी और मुख्तार अंसारी. सिबकतुल्लाह अंसारी दो बार विधायक रहे चुके हैं. उनका एक बेटा है मन्नु अंसारी. जो मोहम्मदाबाद विधानसभा सीट से चुनाव जीता है.

अफजाल अंसारी पांच बार विधायक और दो बार सांसद का चुनाव जीत चुके हैं. साल 2004 में सपा के टिकट पर उन्होंने लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की. वहीं, साल 2019 में दोबारा बसपा के टिकट पर सांसद बने. अफजाल अंसारी की तीन बेटियां हैं.

मुख्तार अंसारी पर यूपी में करीब 52 केस दर्ज हैं. उसकी पत्नी का नाम अफशां है. वह लंबे समय से फरार चल रही है. दोनों के दो बेटे हैं, अब्बास अंसारी और उमर अंसारी.

अब्बास अंसारी ने साल 2022 में मऊ से उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव जीता था. वहीं, उमर अंसारी पर हेट स्पीच के मामले में मुकदमा दर्ज है.