रियल लाइफ में इतनी पढ़ी-लिखी हैं टीवी की ये अभिनेत्रियां, जानिए
भारी संख्या में भारतीय लोग टीवी सीरियल देखते हैं. जिसमें महिला दर्शकों का आंकड़ा अधिक है.
ज्यादातर सीरियल्स में महिलाओं को मुख्य भूमिका में दिखाया जाता है. अक्सर वो सीरियल्स में कम पढ़ी-लिखी दर्शायी जाती है, लेकिन असर जिंदगी में टीवी की ये बहुएं काफी पढ़ी-लिखी होती हैं.
सीरियल अनुपमा में अनुपमा का किरदार निभाने वाली रुपाली गांगुली को अनपढ़ दिखाया है. लेकिन रियल लाइफ में वो काफी एजुकेटिड हैं. उन्होंने होटल मैनेजमेंट में डिग्री हासिल की है.
टीवी सीरियल झनक में नजर आ रही हिबा नवाब भी काफी पढ़ी-लिखी हैं. उन्होंने कॉरिस्पान्डन्स से ग्रेजुएट किया है.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम दिशा वकानी भी काफी पढ़ी-लिखी हैं. उन्होंने ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है.
भाभी जी घर पर हैं में अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वाली शुभांगी आत्रे ने रियल लाइफ में एमबीए किया हुआ है.
गोपी बहू के किरदार से मशहूर एक्ट्रेस जिया मानेक ने गुजरात यूनिवर्सिटी से मार्केटिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री की हासिल की है
अगले जन्म मोहे बीटिया ही कीजो में ललिया बनी रतन राजपूत ने रिलय लाइफ में ग्रेजुएशन किया हुआ है.
टीवी सीरियल 'इमली' में नजर आई 19 साल की सुंबुल तौकीर काफी टैलेंटेड हैं. फिलहाल एक्ट्रेस एक नामी प्राइवेट इंस्टीट्यूट से अपनी पढ़ाई पूरी कर रही हैं.