जिंदगी में वही कामयाब है, जिसे खुद पर विश्वास है, पढ़ें सुविचार
हर दिन की शुरुआत नई चुनौतियों के साथ होती है. ऐसे में अगर आपका कल का दिन अच्छा था, तो रुकिए नहीं. क्योंकि ये आपके जीत की शुरुआत हो सकती है. हम आपके लिए कुछ प्रेरणादायक विचार लाएं हैं, जिससे आपका पूरा दिन अच्छा होगा.
किसी के गुणों की प्रशंसा करके अपना समय नष्ट मत करो, बल्कि उसके गुणों को अपनाने का प्रयास करो.
कठिन समय में भी अपने लक्ष्य को मत छोड़िए और विपत्ति को अवसर में बदलिए.
खुशी के लिए काम करोगे तो खुशी नहीं मिलेगी, मगर खुश होकर काम करोगे तो खुशी जरूर मिलेगी.
जिंदगी में ऐसे लोग भी मिलते हैं… जो वादे तो नहीं करते, लेकिन निभा बहुत कुछ जाते हैं. अक्सर वही रिश्ते, लाजवाब होते हैं.. जो एहसानों से नहीं, एहसासों से बने होते हैं.
छोटी छोटी बाते दिल में रखने से बड़े बड़े रिश्ते कमजोर हो जाते हैं.
आनंद एक आभास है जिसे हर कोई ढूंढ रहा है, दुख एक अनुभव है जो आज हर एक के पास है, फिर भी जिंदगी में वही कामयाब है, जिसको खुद पर विश्वास है.
अच्छे व्यवहार का कोई आर्थिक मूल्य भले ही न हो, लेकिन अच्छा व्यवहार करोड़ों दिलों को खरीदने की शक्ति रखता है.
पेड़ की शाखा पर बैठा पंछी कभी भी डाल हिलने से नहीं घबराता, क्योंकि पंछी डाली पर नहीं अपने पंखों पर भरोसा करता है.