इस उम्र में भूलकर भी न दें बच्चों को फोन, जानिए सही उम्र
आज के दौर में कोई भी काम बिना फोन के नामुमकिन सा है. आजकल हर किसी के पास स्मार्टफोन है. यही नहीं, बड़ों के साथ-साथ अब बच्चों के भी हाथ में मोबाइल देखने को मिलता है.
लेकिन क्या आपको इस बात का अंदाजा है कि कम उम्र में बच्चों को फोन देना कितना खतरनाक है. हर माता-पिता के मन में एक सवाल रहता है कि किस उम्र में बच्चों को मोबाइल देना सही होता है.
ऐसे में आज हम आपके इन सभी सवालों का जवाब देने वाले हैं...
कुछ पेरेंट्स अपने बच्चों को उलझाए रखने के लिए उसे 5-6 साल की उम्र में ही फोन दे देते हैं. जिससे उन्हें लत लग जाती है.
बच्चों को उस उम्र में फोन दें जब वो पूरी तरह से स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने के लिए तैयार हो या उसे पढ़ाई से संबंधित कुछ काम हो.
11-12 साल की उम्र में भूलकर भी बच्चों को फोन न दें. अगर इस उम्र में आप उन्हें फोन देते भी हैं, तो काम की ही चीजों को अनलॉक रखें.
वहीं, बाकी एप जैसे वेब सर्च, एप्लीकेशन को लॉक कर दें. इसके अलावा अपने बच्चों को फोन के नुकसान के बारे में बताएं.
जब भी आपका बच्चा फोन का इस्तेमाल कर ले तब पूरे फोन को एक बार चेक जरूर करें.
उसे जितना हो सके मोबाइल गेमिंग और सोशल मीडिया से दूर रखें. वरना उसका पढ़ाई से मन भटक सकता है.