स्वामी विवेकानंद जी ने कहा है कि संघर्ष जितना मुश्किल हो जीत उतनी ही शानदार होगी. अगर व्यक्ति को जीवन में सफलता पानी है तो उसे किसी भी विषम परिस्थिति में हार नहीं माननी चाहिए. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ सुविचार लाए हैं, जो प्रेरणा से आपको भर देंगे.
ये महज एक दिन नहीं है, ये अपने सपनों को सच करने का एक और मौका है.
जो मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा, जो चल रहा है उसके पांव में छाला होगा, बिना संघर्ष के इंसान चमक नही सकता, जो जलेगा उसी दीए में तो उजाला होगा.
अगर आप कुछ नहीं करोगे तो आपके पास कोई परिणाम नहीं होगा.
खुद में वो बदलाव लाएं जो आप दुनिया में देखना चाहते हैं.
एक विन्रम तरीके से आप दुनिया हिला सकते हैं.
ऐसे जिएं जैसा आपको कल मरना हो, ऐसे सीखें जैसे हमेशा जीवित रहना हो.
महान कार्य को करने का एक ही तरीका है, जो आप करें उसे पहले पसंद करें.
साधारण दिखने वाले लोग ही दुनिया के सबसे अच्छे लोग होते है, यही वजह है कि भगवान ऐसे बहुत से लोगों का निर्माण करते हैं.