Interesting Facts: आज है Apple का जन्मदिन, 48 साल का हुआ ऐप्पल
स्मार्ट डिवाइस की बात हो तो सबसे ऊपर ऐप्पल का नाम आता है. इसकी कोई डिवाइस आती है, तो वो टॉप सेलिंग बन जाती है.
दरअसल, 1 अप्रैल 1976 को कैलिफोर्निया में स्टीव जॉब्स, स्टीव वोजनीक और रोनाल्ड वेन ने एप्पल इंक की स्थापना की. शुरुआत में ऐप्पल नाम के साथ कंप्यूटर शब्द जोड़ा गया.
इसके बाद साल 2007 में कंप्यूटर शब्द हटा दिया गया. तब स्टीव जॉब्स ने पहला आईफोन मार्केट में उतारा. आज ऐप्पल 48 साल का हो गया है.
साल 2013 में Apple ने एक दिन में 4,11,000 iPhones बेचे. ये काफी बड़ी संख्या थी, जो ये दर्शाता है कि iPhone कितना पॉपुलर है.
कभी गौर किया है कि Apple के लगभग हर विज्ञापन में टाइम 9:41 दिखता है. क्योंकि ये उस वक्त से जुड़ा हुआ है, जब साल 2007 में स्टीव जॉब्स ने पहला iPhone लॉन्च किया था.
तब उनकी प्रेजेंटेशन लगभग 9:00 बजे शुरू हुई. जब उन्होंने iPhone दिखाया, तो स्क्रीन पर तकरीबन 9:41 बज रहे थे. इसके बाद साल 2010 में पहला iPod भी इसी समय लॉन्च हुआ.
Apple को सिर्फ iPhone, Mac, Apple Watch जैसे टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट्स के लिए जाना जाता है, लेकिन शायद आप नहीं जानते - 1987 में Apple ने "द Apple कलेक्शन" नाम से कपड़ों की एक रेंज भी लॉन्च की थी.
Apple कंपनी के संस्थापक स्टीव जॉब्स ने ही कंपनी का नाम Apple रखा था. खास बात ये है कि उन्हें Apple बहुत पसंद था.
स्टीव जॉब्स एक बार केवल फल की डाइट ले रहे थे. तब उन्हें लगा कि Apple नाम मजेदार और जोश से भरपूर लगता है. इसीलिए उन्होंने अपनी कंपनी को ही Apple नाम दे दिया.
Apple और Samsung, भले ही मार्केट में प्रतिस्पर्धी लगते हैं, लेकिन सच ये है कि Samsung, Apple के iPad के लिए Retina Display बनाती है.