अनजाने में भी किया गया इन चीजों का दान पड़ सकता है भारी, जानिए

सनातन धर्म में दान का विशेष महत्व बताया गया है. ऐसी मान्यता है कि दान देने से कुंडली में मौजूद दोषों से छुटकारा मिलता है.

दान देने से व्यक्ति को पुण्य फल की प्राप्ति होती है और उसके जीवन की सभी परेशानियां दूर होती हैं.

लेकिन दान देते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है. शास्त्रों में कुछ चीजों का दान करने की सख्त मनाही होती है. आइए जानते हैं किन चीजों का दान भूलकर भी नहीं करना चाहिए...

शास्त्रों के अनुसार भूलकर भी इस्तेमाल किए हुए सरसों के तेल का दान नहीं करना चाहिए. इससे शनि देव रुष्ट होते हैं. इसके दान से व्यक्ति पाप का भागीदार बनता है.

शास्त्रों के अनुसार सूर्यास्त के बाद भूलकर भी हल्दी का दान नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से व्यक्ति के जीवन में बाधाएं आने लगती हैं और घर में कलह की स्थिति पैदा होने लगती है.

शास्त्रों के अनुसार भूलकर भी नमक का दान नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से धर की देवी मां लक्ष्मी नाराज होती हैं.

शास्त्रों में प्लास्टिक स्टील कांच और एल्यूमीनियम से बने बर्तनों का दान करना अशुभ माना गया है. ऐसा करने से परिवार की सुख-शांति खत्म होने लगती है.

ज्यादातर लोग पुण्य फल प्राप्त करने के लिए धार्मिक ग्रंथो का दान कर देते हैं, लेकिन ये बहुत ही अशुभ होता है. धार्मिक किताबों को दान करने से जीवन में दुर्भाग्य आने लगता है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)