Quiz Time: भारत में सबसे पहले कहां हुआ था EVM का प्रयोग
भारत में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. आगामी 9 अप्रैल से लेकर 1 जून तक आम चुनाव में वोटिंग होगी.
भारत में होने वाले आगामी लोकसभा में अब महज 20 दिन से भी कम समय रह गया है.
लोग अक्सर ये जानना चाहते हैं कि ईवीएम कैसे काम करती है. इसके अलावा वोटों की गिनती कैसे होती है.
आइए आपको हम क्विज के जरिए जानकारी देते हैं कि ईवीएम का प्रयोग कब और पहले कहां हुआ.
इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) का पहली बार इस्तेमाल 1982 में केरल के परूर विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव में हुआ था.
EVM दो भागों में होती है: बैलट यूनिट और कंट्रोल यूनिट. BU मतदाताओं को दिखाई देती है और CU चुनाव अधिकारियों के पास रहती है.
हमारे द्वारा पूछे गए ऐसे ही अनोखे सवालों के लिए आप बने रहिए हमारे साथ. इसे आप नोट भी कर सकते हैं.