धमाकेदार रहेगा अप्रैल का महीना, OTT पर आ रहीं ये 9 नई फिल्में और वेब सीरीज
अप्रैल का महीना आपके मनोरंजन का महीना रहने वाला है.
अप्रैल में एक से बढ़कर एक फिल्में और वेबसीरीज ओटीटी पर आने वाली है.
आइए आपको बताते हैं कि कौन सी फिल्में और वेब सीरीज इस महीने ओटीटी पर आने वाली है.
Family Aaj Kal: ये एक शानदार वेब सीरीज है. ये ओटीटी पर 3 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है.
Yeh meri family : ये वेब सीरीज 4 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है, जिसमें आपको शानदार इंटरटेनमेंट देखने को मिलेगा.
Farrey: ये वेब सीरीज 5 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है. इसमें अर्श वाही, अलीजेह अग्निहोत्री और जूही बब्बर शानदार अभिनय करते दिखेंगे.
Adrishyam: The Invisible Heroes: ये वेब सीरीज 11 अप्रैल 2024 को सोनी लिव पर रिलीज हो रही है. इस सीरीज में दिव्यांका त्रिपाठी, ऐजाज खान, स्वरूपा घोष मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं.
Silence 2: ये फिल्म 16 अप्रैल को जी 5 पर रिलीज होगी. इसमें मनोज बाजपेयी, प्राची देसाई, पारुल गुलाटी अहम रोल प्ले करते दिखाई देंगे.
Amar singh chamkila movie: ये फिल्म 12 अप्रैल नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. ये फिल्म अमर सिंह चमकीला और अमरजोत कौर के जीवन पर आधारित है.
Lambasingi: ये तेलुगू फिल्म 2 अप्रैल को डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है. ये फिल्म सिनेमाघरों में हाल ही में रिलीज हुई थी. पहले ही ये फिल्म जियो सिनेमा पर हिंदी में और ज़ी 5 पर तेलुगु में स्ट्रीम हो रही है.
HanuMan: सिनेमाघरों में तहलका मचाने के बाद ये फिल्म ओटीटी पर धमाका मचाने जा रही है. ये फिल्म 5 अप्रैल को डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी.
Mmanjummel boys: ये एक मलयालम फिल्म है, जिसको हर ओर सराहना मिली थी. ये फिल्म आप डिज्नी हॉटस्टार पर देख सकते हैं.