ये वाला iPhone अब नहीं हो पाएगा रिपेयर, Apple ने बताया पुराना
दरअसल, अब iPhone 6 Plus की मरम्मत नहीं हो पाएगी.
Apple ने हाल ही में ऐलान किया कि iPhone 6 Plus और iPad mini 4 अब पुराने प्रोडक्ट्स की लिस्ट में शामिल हो रहे हैं. अब इनकी सर्विस और मरम्मत नहीं हो सकेगी.
दरअसल, ये दोनों डिवाइस बहुत पुराने हो चुके हैं. इसलिये Apple इनको ठीक नहीं करेगा न ही कोई दूसरा रिपेयर सेंटर इन्हें ठीक कर पाएगा.
आपको बता दें कि iPhone 6 Plus को सितंबर 2014 में iPhone 6 के साथ लॉन्च किया गया था. साल 2019 में iOS 13 आने के बाद Apple ने इसे सपोर्ट करना भी बंद कर दिया था.
iPhone 6 Plus को साल 2014 में लॉन्च किया गया था, उस वक्त ये 5.5 इंच की सबसे बड़ी स्क्रीन वाला iPhone था.
इसी तरह, iPad mini 4 को भी अब पुराना माना जा रहा है. ये साल 2015 में लॉन्च हुआ था, जिसमें 7.9 इंच की Retina display और A8 chip है.
Apple ने iPhone 6 Plus को भी बहुत पुराना माना है. वहीं iPad mini 4 को "vintage" कुछ पुराने की कैटेगरी में रखा है.
iPhone 6 Plus को तो 2022 में ही "obsolete" मान लिया गया था, इसलिए इसकी सर्विस या मरम्मत अब कहीं नहीं हो पाएगी.
Apple ने RED वाले iPhone 8 और iPhone 8 Plus को भी vintage लिस्ट में शामिल कर लिया है. हालांकि, इन मॉडल्स के दूसरे रंगों (जैसे गोल्ड, सिल्वर) को अभी कुछ नहीं हुआ है.