WhatsApp Down: व्हाट्सएप चलाने में हो रही दिक्कत, तो ना हों परेशान, जानिए क्यों?

WhatsApp Down: शायद ही कोई ऐसा हो, जो सोशल मीडिया पर एक्टिव न हो. वहीं, अगर सोशल साइट कुछ देर के लिए न चले, तो लोग परेशान हो जाते हैं. बुधवार की रात कुछ ऐसा ही हुआ.  

दरअसल, व्हाट्सऐप का सर्वर बुधवार रात में डाउन हो गया. इस कारण दुनिया भर के करोड़ों यूजर्स को मैसेज भेजने में परेशानी हुई.  

इस दौरान लोगों ने मामले की जानकारी दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स, फेसबुक और इस्ंटाग्राम पर शेयर की. हालांकि, देर रात इस समस्या को ठीक कर लिया गया. 

दरअसल, व्हाट्सऐप बुधवार रात लगभग 11.45 बजे बड़े पैमाने पर बंद हो गया. इससे दुनिया भर में काफी यूजर्स को परेशानी हुई. 

ऐप या उसके वेब वर्जन को खोलने की कोशिश करने वालों को एरर मैसेज मिल रहा था.

वहीं, व्हाट्सऐप ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "हम जानते हैं कि कुछ लोग अभी समस्याओं का सामना कर रहे हैं. हम जल्द से जल्द सभी चीजों को 100 फीसदी ठीक करने का काम कर रहे हैं.

आपको बता दें कि पिछले ही महीने फेसबुक और इस्ंटाग्राम दोनों डाउन हुआ था.