मैसेज में Nude Photo भेजने वाले सावधान! जानिए  Instagram का  Sextortion रोकने का प्लान 

Sextortion के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसको रोकने के लिए Meta ने नया प्लान बनाया है. 

इंस्टाग्राम टीनएजर्स को उनके DM में न्यूड फोटोज देखने से बचाने के लिए नया सेफ्टी फीचर लाया है. इसके तहत अगर रेसीपेंट टीनेजर है, तो न्यूड फोटो ऑटोमैटिकली ब्लर हो जाएगी. 

इस फीचर का मकसद 3 परेशानियों का समाधान है. पहला टीनएजर्स को न्यूड तस्वीरें न मिलें.

दूसरी परेशानी- टीनएजर्स न्यूड फोटो सेंड न कर सकें. भले ही टीनेजर ने जानबूझकर फोटो शेयर किया हो, लेकिन कोई फायदा न हो.

तीसरी बड़ी परेशानी ये है कि इससे टीनएजर्स को ब्लैकमेल का शिकार होने से रोका जा सकेगा.      

इंस्टाग्राम डीएम में न्यूड फोटो को डिटेक्ट करने के लिए एक खास तरह की टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है. डेट ऑफ बर्थ के आधार पर टीनएजर्स की पहचान की जाएगी और फोटो ब्लर किया जाएगा.

इसके साथ एक वॉर्निंग मैसेज भी आएगा. वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट की मानें, तो अगर किसी टीनेजर को न्यूड फोटो मिलती है, तो पॉप-अप मैसेज मिलेगा. इसमें बताया जाएगा कि भेजने वाले को आप कैसे ब्लॉक या रिपोर्ट करें. 

अगर कोई न्यूड फोटो भेजता है, तो टीनएजर्स को अलर्ट किया जाएगा, जिससे वो अपना मन बदल दें और फोटो को अनसेंड करें.

छोटे बच्चों के अकाउंट के लिए फीचर पहले से चालू रहेगा, अगर वो चाहें तो इसे बंद कर सकते हैं. बड़े लोगों के अकाउंट के लिए उल्टा है. ये चीज शुरू में बंद रहेगी. वह चाहें तो इसे चालू कर सकते हैं.

ये खास फीचर आने वाले कुछ हफ्तों में सबको मिलने लगेगा. कुछ महीने में ये दुनिया में उपलब्ध होगा.

खास बात ये है कि ये सुरक्षा फीचर फेसबुक मैसेंजर या व्हाट्सएप पर काम नहीं करेगा. जल्द ही कंपनी इस फीचर के बारे में आधिकारिक जानकारी देगी.