ट्रेन की यात्रा के दौरान इन चीजों की होती है मनाही, जान लें ये 5 नियम

अक्सर लोग लंबी दूरी की यात्रा ट्रेन से तय करते हैं. क्योंकि ये सफर काफी सुरक्षित और आरामदायक होता है.

लेकिन ट्रेन में यात्रा करने के दौरान कुछ बातों का ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है, वरना आप मुश्किल में पड़ सकते हैं.

ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि ट्रेन की यात्रा के दौरान किन चीजों की मनाही होती है...

ट्रेन में यात्रा करने के कई नियम है. जिसमें आप रात 10 के बाद जोर-जोर से बात नहीं कर सकते और ना ही टीटीई इतनी रात में आपकी टिकट चेक कर सकता है.

रात 10 बजे के बाद आप म्यूजिक नहीं बजा सकते हैं. अगर कोई ऐसा करता है, तो उसे जुर्माना भरना पड़ सकता है.

ट्रेन में सोने का वक्त रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक निर्धारित है. इस वक्त आपको कई भी परेशान नहीं कर सकता है.  

कोई भी पैसेंजर्स ट्रेन में 40 से 70 किलोग्राम तक का सामान लेकर सफर कर सकता है. इससे अधिक सामान पर किराया देना पड़ेगा.

ट्रेन में यात्रा करने के दौरान गैस सिलेंडर, स्टोप, पटाखे, तेजाब, ज्वलनशील कैमिकल, चमड़ा या गीली खाल, बदबुदार वस्तुएं, ग्रीस, घी, पैकेजों में लाए जाने तेल जैसी वस्तुओं को ले जाना अपराध है.