Google जल्द ला रहा न्यू फिल्टर,  Shorts ढूंढना होगा आसान 

गूगल अपने एंड्रॉयड सर्च ऐप के लिए एक नए "शॉर्ट वीडियो" फिल्टर पर काम कर रहा है. जैसा कि नाम से पता चलता है इस नए फिल्टर में टिकटॉक, मेटा के इंस्टाग्राम समेत कई अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से छोटे वीडियो दिखाने की उम्मीद है. 

इस नए फीचर से इन प्लेटफार्मों पर उपलब्ध शॉर्ट-फॉर्म वीडियो की विजीबिलिटी को और बढ़ाने की उम्मीद है. आइए आपको इस फीचर के बारे में विस्तार से बताते हैं. 

ऐसा बताया जा रहा है कि शॉर्ट वीडियो फिल्टर को सर्च रिजल्ट स्पेस के ऊपर इमेज फिल्टर के पास रखा गया है. इस नई सुविधा से इंटरनेट पर विभिन्न प्लेटफार्मों पर उपलब्ध सभी शॉर्ट वीडियो कंटेंट को एकत्रित करने की उम्मीद है. 

AssembleDebug नाम के एक टिप्सटर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी है. असेंबलडिबग ने बताया कि उन्होंने सबसे पहले नए फीचर को लेटेस्ट गूगल सर्च ऐप में देखा था. 

जानिए ये फिल्टर कैसे करता है काम Android Police की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह ऑप्शन लिमिटेड अकाउंट्स के लिए ही विजिबल था. एक बार चुने जाने पर शॉर्ट वीडियो फिल्टर ने पोर्ट्रेट-ओरिएंटेशन और दो-कॉलम लेआउट में सामग्री दिखाई. 

रिपोर्ट में कहा गया है कि वीडियो यूट्यूब शॉर्ट्स, टिकटॉक और इंस्टाग्राम समेत कई प्लेटफार्मों से दिखाए गए थे. फिल्टर ने सर्च क्वेरी में रील्स, शॉर्ट्स या टिकटॉक जैसे कीवर्ड जोड़ने की आवश्यकता को भी समाप्त कर दिया.

हालांकि, रिपोर्ट यह भी बताती है कि फिल्टर अभी भी अपने शुरुआती टेस्टिंग स्टेज में है और इस बात की कोई पुष्टि नहीं है कि ऑप्शन को परमानेंट गूगल सर्च फिल्टर के रूप में जोड़ा जाएगा. 

 गूगल 2020 से टिकटॉक और इंस्टाग्राम से कंटेंट इकट्ठा करने के लिए एक कैरोसेल का परीक्षण कर रहा है. कंपनी ने यह भी कहा है कि उसने 2021 में इंस्टाग्राम और टिकटॉक वीडियो की इंडेक्सिंग करना शुरू कर दिया था. 

अगर गूगल इस फिल्टर को अपने सर्च प्लेटफॉर्म में जोड़ता है तो यह यूजर्स के लिए शॉर्ट वीडियो को और आसानी से उपलब्ध कराएगा.