Aaj Ka Rashifal: इस राशि वाले जातकों को मिलेगी सफलता, जानिए आज का राशिफल
Aaj Ka Rashifal 14 April 2024, Chaitra Navratri 6th Day: 14 अप्रैल दिन रविवार को चैत्र शुक्ल पक्ष की उदया तिथि षष्ठी है. आज चैत्र नवरात्रि का छठवां दिन है. आज के दिन मां कात्यायनी की पूजा की जाती है.
काशी के ज्योतिष मर्मज्ञ श्रीनाथ प्रपन्नाचार्य की मानें तो आज कुछ राशि के जातकों पर माता रानी की विशेष कृपा बरसेगी और वे जिस कार्य को शुरू करेंगे उसमें अवश्य सफलता मिलेगी.
आइए ग्रह-नक्षत्रों के चाल के हिसाब से जानते हैं नवरात्रि का छठवां दिन सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहने वाला है.
मेष राशि- आज का दिन अच्छा रहेगा. शिक्षा के क्षेत्रों में आगे बढेंगे. प्रतियोगियों को परीक्षा में सफलता मिलेगी. कार्यक्षेत्र में भावानात्मक हानि हो सककी है. पिता की सेहत का विशेष ध्यान रखें. व्यापार में मुनाफा होगा. जीवनसाथी संग रोमांस बढ़ेगा.
वृषभ राशि- आज का दिन मिलाजुला रहेगा. परिवार का सहयोग मिलेगा. प्रेम संबंध में समस्या आ सकती है. भूमि खरीदने के योग हैं. सेहत को लेकर परेशान रहेंगे. भाई-बहनों संग मनमुटाव हो सकता है. बुजुर्गों की आज्ञा का पालन करें. नियमित भगवान की पूजा करें.
मिथुन राशि- आज का दिन अच्छा रहेगा. व्यवसायिक जीवन में वृद्धि होगी. किसी बात से मन प्रसन्न रहेगा. वैवाहिक जीवन में खुशहाली आएगी. सुखद यात्रा के योग हैं. ऑफिस में बॉस की नीरीजगी झेलनी पड़ सकती है. माता-पिता का आशीर्वाद मिलेगा.
कर्क राशि- आज का दिन उत्तम रहेगा. परिवार के साथ हर परिस्थिति में खड़े रहेंगे. धन निवेश के काम में लाभ होगा. सेहत को लेकर परेशान रहेंगे. कार्यक्षेत्र में आपकी प्रशंसा हो सकती है. जीवनसाथी की ओर से खुशखबरी मिलेगी.
सिंह राशि- आज का दिन परेशानियों वाला रहेगा. ऑफिस में काम की अधिकता रहेगी. धन खर्ची से परेशान रहेंगे. जीवनसाथी संग तनाव की स्थिति रहेगी. व्यापारियों को लाभ हो सकता है. प्रेम संबंध में मधुरता बनी रहेगी. शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलेगी.
कन्या राशि- आज का दिन अच्छा रहेगा. करियर में सफलता मिलेगी. समाज में मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी. आय के नए स्त्रोत खुलेंगे. संतान की ओर से खुशखबरी मिलेगी. मगंलमय यात्रा के योग हैं. सेहत को लेकर परेशान रहेंगे. ऑफिस में बॉस का सहयोग मिलेगा.
तुला राशि- आज का दिन अच्छा रहेगा. कार्यक्षेत्र में किसी से तुलना न करें. विद्यार्थियों को सफलता मिलेगी. लव लाइफ बेहतरीन होगी. व्यापार में धन लाभ होंगे. परिवार में चली आ रही समस्या खत्म होगी. संतान संग घूमने जा सकते हैं.
वृश्चिक राशि- आज का दिन ठीक-ठाक रहेगा. कार्यक्षेत्र में अधिकारियों की डांट पड़ सकती है. बुजुर्ग भगवान की अराधना करें. फिजूल खर्ची से परेशान रहेंगे. जीवनसाथी संग विवाद हो सकता है. व्यापार के सिलसिले में यात्रा पर जा सकते हैं.
धनु राशि- आज का दिन अच्छा रहेगा. ऑफिस में काम का प्रेशर रहेगा. लव लाइफ बेहतरीन होगी. ससुराल पक्ष से कोई खुशखबरी मिल सकती है. किसी मेहमान के आगमन से प्रसन्न रहेंगे. व्यापारी विरोधियों से सावधान रहें. संतान के भविष्य की चिंता रहेगी.
मकर राशि- आज का दिन ठीक-ठाक रहेगा. मनचाही नौकरी मिल सकती है. मित्रों संग लंबी यात्रा पर जा सकते हैं. बड़े-बुजुर्गों का सम्मान करें. अज्ञात भय से मन परेशान रहेंगे. परिवार संग धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं.
कुंभ राशि- आज का परेशानियों वाला रहेगा. ऑफिस में किसी को अपशब्द कहने से बचें. पड़ोसियों संग विवाद हो सकता है. जीवनसाथी संग घूमने जा सकते हैं. व्यापारियों अपने पार्टनर से कोई बात न छिपाएं. लव लाइफ में मनमुटाव हो सकता है.
मीन राशि- आज का दिन अच्छा रहेगा. कार्यक्षेत्र में प्रमोशन हो सकता है. व्यापारियों को उम्मीद से ज्यादा लाभ मिलेगा. कुछ सवाल मन को विचलित कर सकते हैं. जीवनसाथी संग संबंध मधुर होंगे. संतान के साथ यादगार पल बिताएंगे.
Disclaimer: इस लेख में दी गई सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.