बीजेपी के संकल्प पत्र में क्या है खास, जानिए मोदी के वादे
बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी कर दिया है. बीजेपी की तरफ से अपने चुनावी घोषणापत्र को ‘संकल्प पत्र’ का नाम दिया गया है.
घोषणापत्र को दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय पर जारी किया गया है. बीजेपी के इस संकल्प पत्र में GYAN यानी गरीब, युवा, अन्नदाता (किसान) और नारी शक्ति पर फोकस किया गया है.
आइए आपको बताते हैं बीजेपी के संकल्प पत्र में क्या है खास...
PM ने कहा कि मोदी की गारंटी है कि आने वाले 5 साल तक मुफ्त राशन की योजना जारी रहेगी.
3 करोड़ और घर बनाने का संकल्प लिया गया है.
पांच लाख का मुफ्त इलाज मिलता रहेगा.
देश के कोने-कोने में वंदे भारत ट्रेनों का विस्तार होगा.
आने वाले 5 वर्ष नारीशक्ति की नई भागीदारी के होंगे.
सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना जारी रहेगी.
पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ देश के 10 करोड़ किसानों को आगे भी जारी रहेगा