बढ़ सकती हैं सीमा-सचिन की मुश्किलें! पहले पति की याचिका पर कोर्ट ने जारी किया समन

पाकिस्तान की सीमा हैदर और सचिन की मुश्किलें आने वाले कुछ दिनों में बढ़ सकती हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि कोर्ट ने सीमा-सचिन की शादी कराने वाले पंडित को नोटिस भेजा है. 

जानकारी के अनुसार वकील मोमिन मलिक की तरफ से याचिका दाखिल की गई थी. याचिका में सीमा-सचिन की शादी को चुनौती दी गई. इसके अलावा सीमा हैदर के नाबालिग बच्चों के धर्म परिवर्तन को लेकर भी सवाल उठाया गया.

दायर याचिका को जिला न्यायालय की फैमिली कोर्ट ने सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया है. कोर्ट ने शादी कराने वाले पंडित को भी समन भेजा है. बता दें कि इस मामले की सुनवाई अगले माह 27 मई को होगी. 

खास बात ये है लगभग 1 साल से सीमा-सचिन की शादी और प्रेम कहानी चर्चा का विषय बनी हुई है. जानकारी के मुताबिक साल 2019 में सचिन और सीमा की मुलाकात पब्जी गेम पर हुई थी. दोनों का दावा है कि उन्होंने नेपाल में शादी की है. 

कुछ माह पहले ही सीमा-सचिन ने धूमधाम से शादी की सालगिरह मनाया था. इसका फोटो भी वायरल हुआ था. तब दोनों ने कहा था कि वो बहुत खुश हैं. 

वहीं, सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने सवाल उठाए थे और वकील के जरिए कोर्ट में याचिक देकर इसे चुनौती दी थी.

वकील मोमिन मलिक ने बताया कि हमने गौतमबुद्ध नगर फैमिली कोर्ट में सीमा हैदर, सचिन मीणा, एपी सिंह और बारातियों के खिलाफ याचिका दाखिल की थी. कोर्ट ने इस मामले में दलील को सुनने के बाद याचिका को स्वीकार किया था. 

इसमें कोर्ट ने नोटिस जारी कर तलब किया है. इसके बाद सीमा हैदर और सचिन मीणा को कोर्ट में पेश करना होगा.