Shukra Gochar 2024: इन राशि के जातकों की होगी तरक्की, शुक्र प्रवेश कर रहा मंगल के घर  

Shukra Gochar Effect 2024: आगामी 25 अप्रैल को शुक्र ग्रह अपनी मीन राशि को छोड़ मेष राशि में प्रवेश करेगा. इस परिवर्तन का 5 राशि के जातकों पर व्यापक असर पड़ेगा. जानिए 5 राशि वालों का हाल.

मेष - मेष राशि में शुक्र के आते ही मिलेगा पार्टनर का सहयोग. दांपत्य जीवन में चल रहे तनाव में कमी आएगी. इस राशि के लोगों को मीठा खाने में संतुलन बना कर चलना होगा. जो लोग शुगर पेशेंट हैं उनको खासतौर पर सचेत रहना चाहिए.

ज्यादा लग्जरी लाइफ की इच्छा आपको तनाव दे सकती है. इसलिए आलस्य न करें. संगत का ध्यान रखें. देवी की उपासना करें. अगर विदेशों से काम करते हैं, तो लाभ होगा. गलत संगति से झगड़े की संभावना बढ़ेगी.  

मिथुन - इस राशि के जातकों को पिता से लाभ होगा. अटके काम बनेंगे और संतान की उन्नति होगी. कला क्षेत्र से जुड़े लोगों का काम रुक सकता है. अगर आप पहली मई से पहले काम शुरू कर दें, तो काम बनेंगे.

कॉस्मेटिक व्यापारियों के लिए ये समय अच्छा रहेगा. फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में आप लाभ ले सकेंगे. सेहत का ध्यान रखें.

सिंह - सिंह राशि वालों को देवी उपासना करनी चाहिए. देवी स्थल की यात्रा करना शुभ है. नौकरी करने वाले लोगों के लिए कुछ अड़चन आ सकती है. हार न मानें सफलता मिलेगी.

दूसरों का मजाक उड़ाने की भूल न करें. अपनी सामाजिक छवि को सुधारना होगा. आपका एटीट्यूड आड़े आ सकता है. आलस्य से दूर रहें. 

तुला - तुला राशि वालों के विवाह योग बनेंगे. शादीशुदा लोग जीवनसाथी के प्रति समर्पित रहेंगे. जीवनसाथी का वजन बढ़ने के साथ शुगर और बीपी की समस्या हो सकती है. क्रोध भी आ सकता है. इसलिए उन्हें सेहत पर दें. 

पार्टनरशिप के लिए अच्छा समय, लेकिन लिखित रूप से पक्का होने पर ही आगे बढ़ें में. मेहनत करने का मन नहीं करेगा, लेकिन मई की शुरुआत वाली मेहनत सभी काम पूरा करेगी. बॉस से संबंध अच्छे रहेंगे.

मकर - इस राशि के जातक जो भूमि और मकान लेने की प्रतीक्षा कर रहे हैं, उन्हें शुभ समाचार मिलेगा. खरीदारी से पहले जांच पड़ताल कर लें. आप अपने मां से सलाह करके काम कर सकते हैं. 

सॉफ्टवेयर, बैंकिंग, आईटी सेक्टर के क्षेत्र में कार्य करने वालों की उन्नति की संभावना है. विवाह के लिए रिश्ते आ सकते हैं. इस माह लगभग 28 अप्रैल तक घर में शुभ कार्य होने की संभावना है. 

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)