शांत रहें, वक्त जैसा भी हो बदलता जरूर है, पढ़ें सुविचार

केवल ज्ञान ही ऐसा अक्षर तत्व है जो कहीं भी, किसी अवस्था और किसी काल में भी मनुष्य का साथ नहीं छोड़ता. यहां पढ़िए आज के सुविचार...

जिंदगी में मुश्किलों का आना Part of life है और उनमें से हंसकर बाहर आना Art of life है.

तनाव से केवल समस्याएं ही जन्म लेती हैं, समाधान खोजने हैं तो मुस्कुराना ही पड़ेगा.

शिक्षा ऐसा वृक्ष है जो दिल में उगता है, दिमाग में पलता है और ज़ुबान से फल देता है.

अच्छे लोग और अच्छी किताबें तुरंत समझ में नहीं आते, उन्हें पढ़ना पड़ता है.

अगर आप किसी विषय में महारत हासिल करना चाहते है तो इसे दूसरों को सिखाना शुरू कर दें.

निंदा से घबराकर अपने लक्ष्य को ना छोड़े, क्योंकि लक्ष्य मिलते ही अक्सर निंदा करने वालों की राय बदल जाती हैं.

कामयाब होने के लिए अकेले ही आगे बढ़ना पड़ता है, लोग तो पीछे तब आते हैं जब आप कामयाब होने लगते हैं

असंभव शब्द का प्रयोग केवल कायर ही करते हैं, बहादुर और बुद्धिमान व्यक्ति अपना मार्ग स्वयं बनाते हैं.