हार एक सबक है, जो सुधरने का मौका देती है, पढ़ें सुविचार
खुद की तरक्की में इतना वक़्त लगा दो, कि किसी दूसरे की बुराई करने का वक़्त न मिले. यहां पढ़िए आज के सुविचार...
मिसाल क़ायम करने के लिए अपना रास्ता स्वयं बनाना होता है.
बिता हुआ कल तुम्हारे दिमाग में है, आने वाला कल तुम्हारे हाथ में है.
एक बड़े पहाड़ पर चढ़ने के बाद यही पता चलता है, कि अभी ऐसे कई पहाड़ चढ़ने के लिए बाकी हैं.
जब हम किसी स्थिति को बदलने में सक्षम नहीं हैं तो, हमें खुद को बदलने की चुनौती देनी चाहिए.
बहुत सारे लोगों के पास जीने के साधन तो हैं, लेकिन जीने के लिए कोई अर्थ नहीं है.
जीवन के अर्थ को चुनौती देना मानव होने की अवस्था की सबसे कठोर अभिव्यक्ति है.
जो आप अच्छी तरह से जानते है और उसके प्रति ईमानदार नहीं हैं, यह विफलता का कारण है.
महान उपलब्धि आमतौर पर महान बलिदान से पैदा होती है और कभी भी स्वार्थ का परिणाम नहीं होती हैं.