बड़ा मंगल पर करें ये खास उपाय, बजरंगबली पूरी करेंगे सभी मुराद  

ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले सभी मंगलवार को बड़ा मंगल कहा जाता है. ये दिन बजंरगबली को समर्पित होता है. आज 13 मई से बड़ा मंगल की शुरुआत हो रही है.

शास्त्रों के अनुसार, बड़ा मंगल पर कुछ खास उपाय करना बेहद लाभकारी होता है.

माना जाता है कि इस दिन कुछ विशेष उपाय करने से हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है. आइए जानते हैं...

बड़ा मगल के दिन बजरंगबली के मंदिर जाएं. वहां हनुमान जी की मूर्ति का सिंदूर माता सीता के चरणों पर लगाएं. इससे करियर में तरक्की होती है.

बड़ा मंगल के दिन हनुमान जी को बूंदी और काले चने का भोग लगाकर गरीबों में बाट दें. इससे शनि दोष से मुक्ति मिलती है.

बड़ा मंगल के दिन हनुमान जी को 21 केले का भोग लगाएं और फिर इन्हें बंदरों को खिला दें. इससे संकट मोचन आपके सभी कष्ट हर लेते हैं.

बड़ा मंगल के दिन हनुमान जी को 1 पान के पत्ते पर 11 सुपारी चढ़ाएं. माना जाता है कि ऐसा करने से बिगड़े काम बनने लगते हैं.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)