37 वर्षिय पैतोंगतार्न शिनावात्रा बनी पीएम, जानिए कौन हैं दुनिया के सबसे कम उम्र के टॉप लीडर्स

थाईलैंड की संसद ने 37 साल की  पैतोंगतार्न शिनावात्रा को अगला प्रधानमंत्री चुन लिया है.

पैतोंगतार्न शिनावात्रा ने सबसे कम उम्र में थाईलैंड की पीएम बनकर इतिहास रच दिया है.

ऐसे में आइए आपको बताते हैं दुनिया के सबसे कम उम्र के टॉप लीडर्स की लिस्ट...

यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री विलियम पिट द यंगर ने 1783-1801 तक  पीएम का पद संभाला. जब उन्होंने पीएम की कुर्सी संभाी, उस वक्त वो 24 साल 205 दिन के थे.

2 बार ऑस्ट्रिया के चांस्लर रहे सेबैस्टियन कुर्ज का जन्म 1986 मे हुआ था. जब उन्होंने अपना पद संभाला, उस वक्त उनकी उम्र 31 साल, 1 महीने और 19 दिन की थी.

पोलैंड के प्रधानमंत्री वाल्डेमर पावलक का जन्म 1959 में हुआ था. जब उन्होंने पीएम की सत्ता संभाली, उस वक्त उनकी उम्र 32 साल और 8 महीने की थी.

फिनलैंड की पीएम सना मारिन का जन्म 1985 में हुआ था. जब वो प्रधानमंत्री बनीं, उस दौरान उनकी उम्र 34 साल और 25 की थी. इनके पास दुनिया की सबसे युवा महिला पीएम बनने का रिकॉर्ड है.

यूक्रेन के प्रधानमंत्री ओलेक्सी होन्चारुक का जन्म 1984 में हुआ था. जब इन्होंने अपना पद संभाला, उस वक्त इनकी उम्र 35 years 1 महीने और 22 दिन की थी.